रिलायंस जियो के अपग्रेडेड जियो फोन 2 का इंतजार खत्म हो गया है। जियो के नए फीचर 4जी फोन के लिए फ्लैश सेल शुरू होने के साथ ही खत्म भी हो चुकी है। पहली सेल में स्टॉक लिमिटेड होने की वजह से उन्हीं लोगों को यह फोन मिल पाया जो पहले इस सेल पर पहुंचे। जो लोग फोन पाने से चूक गए हैं उनके लिए अगला मौका अब 30 अगस्त को आएगा।
जियो की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, फ्लैश सेल के दौरान जो यूजर्स जियो फोन 2 को खरीदते हैं उन्हें 5 से 7 बिजनेस डेज में फोन शिप कर दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स अपने नजदीकी रिटेलर के पास जाकर भी फोन पिक कर सकते हैं।
जियो फोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है। कंपनी अपने पहले जियो फोन की तरह इस फोन के साथ कोई रिफंड पॉलिसी उपलब्ध नहीं करा रही है। इस फोन को केवल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Jio.com से खरीदा जा सकेगा। कंपनी 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये में इस फोन के टैरिफ प्लान्स उपलब्ध करा रही है।