दोआब की राजधानी जालंधर वेस्ट में चुनाव के नतीजे दिन निकलते ही सामने आने लगेंगे, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत कांग्रेस और बीजेपी को जीत की उम्मीद है, वहीं अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिलेगा क्योंकि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने उम्मीदवार सुरजीत कौर के बजाय बसपा के ‘हाथी’ को समर्थन देने की घोषणा की, जबकि अकाली दल से बगावत कर रहे अकाली नेताओं ने अपनी ‘तक्कड़ी’ के लिए दिन-रात लड़ाई की।
इसे लेकर अब निगाहें चुनाव परिणाम पर टिकी हैं कि इस विधानसभा क्षेत्र से हाथी को ज्यादा वोट मिलते हैं या तकड़ी को? क्योंकि लोकसभा चुनाव में इस सीट से बसपा प्रत्याशी को करीब 1700 वोट मिले थे, जबकि तकड़ी के उम्मीदवार महेंद्र के.पी. 2600 वोट पड़े, जिसके चलते अब राजनीतिक विशेषज्ञों और अन्य नेताओं की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि हाथी से किसे ज्यादा वोट मिलते हैं।