जामिया प्रशासन ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए बुधवार को साकेत कोर्ट का रुख किया है. दिल्ली पुलिस पर 15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में अवैध प्रवेश, लाठीचार्ज और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर पुलिस के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जामिया प्रशासन की अर्जी पर सुनवाई करते हुए साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक्शन टेकेन रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने पुलिस से 16 मार्च तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है.