सितंबर की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के अवकाश के साथ हो रही है। इस पूरे महीने अलग-अलग जगहों पर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। त्योहरों के अवकाश के साथ-साथ इसमे दो शनिवार और चार रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जबकि, गंगटोक में 9 से 11 सितंबर तक लगातार 3 दिन कामकाज नहीं होगा। 9 सितंबर को यहां इंद्रजात्रा के चलते,19 को दूसरा शनिवार और 11 को होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
डेट बंद रहने का कारण कहां
1 सितंबर गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) पणजी
4 सितंबर रविवार सभी जगह
6 सितंबर कर्मा पूजा रांची
7 सितंबर पहला ओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
8 सितंबर थिरूओणम कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
9 सितंबर इंद्रजात्रा गंगटोक
10 सितंबर दूसरा शनिवार सभी जगह
11 सितंबर रविवार सभी जगह
18 सितंबर रविवार सभी जगह
21 सितंबर श्री नरवण गुरु समाधि दिवस कोच्चि और तिरुवनंतपुरम
24 सितंबर चौथा शनिवार सभी जगह
25 सितंबर रविवार सभी जगह
25 सितंबर नवरात्रि स्थापना/लैनिंगथोऊ सनमाही का मेरा चाओरेन हाउबा इंफाल और जयपुर
नोट: इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में विभिन्न कारणों के चलते बैंक बंद रहेंगे।