भोजपुरी गायक-अभिनेता और दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी अपनी सहृदयता और भावुकता के लिए जाने जाते हैं। इसका नजारा एक टेलीविजन न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला। जब कश्मीर में युवाओं द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों के साथ मारपीट के वीडियो का जिक्र आया तो संबंधित सवाल का जवाब देते हुए भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और रो पड़े।
सीआरपीएफ जवानों के साथ बदसलूकी पर मनोज तिवारी ने कहा, ‘जब मैंने सैनिक के सिर पर थप्पड़ पड़ते देखा, हमें लगा इससे बेहतर हम मर गए होते। ये देश माफ नहीं करेगा, कभी माफ नहीं करेगा। ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे जवान खड़े होते हैं तब हम चैन से सोते हैं।’
अभी-अभी: पीएम मोदी को लगा सबसे तगड़ा झटका, कहीं की नहीं रही भाजपा
इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘जो जवानों पर आरोप लगाते हैं कि वे उग्र हैं, उन्होंने उग्रता देखी? दौड़-दौड़ कर 5-6 लोग जवान को मार रहे हैं और जवान का पेशेंस देखिए। वो भारत का जवान है। 50 बार बर्दाश्त करता है क्योंकि उसको आतंकवादियों को सजा देनी है। जब बाढ़ आती है तब वह लोगों को बचाता है।’