टी20 इंटरनेशनल में सबसे पहले 3500 रन कौन पूरा करता है? इसको लेकर तीन बल्लेबाजों के बीच काफी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान मार्टिन गप्टिल इस आंकड़े के सबसे करीब पहुंचे, लेकिन तीन रन से चूक गए। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन फिलहाल गप्टिल के नाम ही दर्ज हैं, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। गप्टिल के खाते में 3497 रन हैं, वहीं रोहित उनसे 10 रन पीछे 3487 के आंकड़े पर हैं। विराट कोहली के खाते में 3308 रन हैं। 27 अगस्त से एशिया कप खेला जाना है और टीम इंडिया को अपना पहला मैच इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलना है। रोहित को 3500 रनों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 13 रनों की जरूरत है, वहीं विराट कोहली को 192 रन बनाने होंगे।
विराट की जिस तरह की फॉर्म है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि रोहित ही सबसे पहले इस आंकड़े पर पहुंचेंगे क्योंकि फिलहाल न्यूजीलैंड को भी अभी कोई और टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलना है। रोहित ने 132 मैचों में 32.28 की औसत और 140.26 के स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं, वहीं विराट ने 99 मैचों में 50.12 की औसत और 137.66 के स्ट्राइक रेट से 3308 रन बनाए हैं। अब एशिया कप में देखना होगा कि टी20 इंटरनेशनल में 3500 का आंकड़ा पहले कौन छूता है और एशिया कप के अंत में रोहित और विराट में से कौन सा बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल का बेताज बादशाह बनता है।
विराट को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया था, जबकि रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्सा थे। रोहित इस दौरान अच्छी फॉर्म में नजर आए थे, इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि वह विराट से पहले 3500 का आंकड़ा भी पार कर लेंगे और गप्टिल को पीछे छोड़कर टी20 इंटरनेशनल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।