जानें ऐसी जगहें के बारे में जहां आप ही नहीं आपकी मम्मी भी कर सकेंगी फुल टू एंजॉय..

मम्मी के इस दिन को खास बनाने के लिए आइडियाज ढूंढ़ रहे हैं तो कैसे रहेगा उनके साथ आउटिंग का प्लान। ऐसी जगहें जहां आप ही नहीं आपकी मम्मी भी कर सकेंगी फुल टू एंजॉय।

मदर्स डे में अब सिर्फ तीन दिन बाकी है और अभी तक आप उनके दिन को खास बनाने के आइडियाज को लेकर हैं कनफ्यूज, समझ नहीं आ रहा कि कैसे क्या प्लान करें। घर में ही सेलिब्रेट करें या लंच पर लेकर जाएं, तो यहां है इसका सॉल्यूशन। मदर्स डे क्योंकि हर साल रविवार को ही मनाया जाता है जब ज्यादातर ऑफिसेज की छुट्टी होती है, तो ऐसे में आप उनके पूरे दिन को यादगार बनाने की प्लानिंग करें। उनके साथ आउटिंग का प्लान बनाएं। इस आउटिंग को कैसे मजेदार और यादगार बना सकते हैं, इसमें यहां दिए गए टिप्स आ सकते हैं आपके काम।

अगर मम्मी शॉपिंग की शौकीन हैं 

तो इसमें ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं, उन्हें सीधा ऐसी जगह ले जाएं, जहां वो अपनी और घर के जरूरी चीज़ों की बजट में शॉपिंग कर सकें। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो सरोजिनी, लाजपत, चांदनी चौक इसके बेस्ट ऑप्शन्स हैं। हां अगर वो ब्रांडेड चीज़ों की शौकीन हैं, तब तो और आसान मॉल ले जाएं। महिलाओं के लिए शॉपिंग से स्ट्रेस नहीं बल्कि एंजॉयमेंट होता है।  

अगर खाने की शौकीन हैं

वहींं अगर आपकी मॉम खाने-पीने की शौकीन हैं, तब तो आउटिंग के इतने सारे ऑप्शन्स दिल्ली में मौजूद हैं, जो नो डाउट उनके दिन को मजेदार बना देंगे। लाजपत के राम लड्डू, छोले कुलचे और मोमोज बहुत ज्यादा मशहूर हैं, जिसे खाने दूर-दूर से लोग आते हैं। तो वहीं चांदनी चौक के पराठे की चर्चा तो दुनियाभर में है। जहां कई वैराइटी के पराठों का स्वाद चखा जा सकता है वैसे यहां की दौलत चाट भी बहुत फेमस है। तो आप मम्मी को यहां लेकर आएं, जहां खाने के साथ शॉपिंग दोनों के मजे लिए जा सकते हैं।  

अगर कॉफी की शौकीन हैं 

मम्मी अगर कॉफी पीने की शौकीन हैं, तो उन्हें दिल्ली के साकेत लेकर आएं। यहां एक जगह है चंपा गली, जहां अच्छी कॉफी पीने के बहुत सारे ऑप्शन्स हैं। हर थोड़ी दूर पर यहां कैफे बने हुए हैंं। जहां सर्व की जाती है लजीज कॉफी। नो डाउट उन्हें यहां आकर मजा आ जाएगा।

अगर फन और एडवेंचर शौकीन हैं

अगर आपकी मम्मी फन के साथ एडवेंचर की शौकीन हैं, तो दिल्ली में उनके साथ आउटिंग के लिए कई जगहें हैं। उन्हें आप म्यूजियम ऑफ इल्यूज़न लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा रेल म्यूज़ियम भी एक अच्छा ऑप्शन है। यहां कई सारे एडवेंचर पार्क भी हैं, जहां जाकर आपका पूरा दिन बन जाएगा मजेदार।

अगर प्रकृति प्रेमी हैं 

कुकिंग के साथ ही अगर आपकी मम्मी को गार्डनिंग और नेचर के बीच वक्त बिताना पसंद है तो उन्हें ले जाएं सुंदर नर्सरी। जहां के हरे-भरे वातावरण में वक्त बिताना, खूबसूरत फूलों को निहारने के मजा ही अलग होता है। वैसे जू ले जाने का भी आइडिया भी काफी अच्छा है। इसके अलावा यहां बटरफ्लाई पार्क भी है, जहां जाकर आप देख सकते हैं रंग-बिरंगी तितलियां।

तो अब आपके पास काफी सारे ऑप्शन्स हैं और वक्त भी, सोचने में ज्यादा वक्त न बिताएं झटपट प्लान बनाएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com