जानिए सूर्य के गोचर से किन राशियों को मिलेगा लाभ…

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब किसी ग्रह की स्थिति में परिवर्तन होता है, तो इसका असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ता है। ऐसे ही ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं। सूर्य के इस राशि परिवर्तन के कारण खरमास समाप्त हो जाएंगे और शुभ, मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य के मकर राशि में जाने से कई राशियों की चांदी ही चांदी होने वाली है। हर क्षेत्र में सफलता पाने के साथ-साथ आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। जानिए सूर्य के गोचर से किन राशियों को मिलेगा लाभ।

मेष राशि

मेष राशि के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। इस राशि में सूर्य का गोचर दसवें भाव में हो रहा है और दृष्टि चौथे भाव में पड़ रही है। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी में तरक्की मिलेगी और हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। लंबे समय से रुके हुए काम एक बार फिर सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगे। परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा।

वृषभ राशि

इस राशि में वृषभ राशि भाग्य स्थान में गोचर कर रहे हैं और उनकी दृष्टि तीसरे भाव पर होगी। सूर्य के इस गोचर से वृषभ राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। करियर में नई ऊंचाइयां छुएंगे। किसी धार्मिक कार्यक्रम या फिर स्थल जा सकते हैं।

सिंह राशि

सूर्य इस राशि में छठे भाव में गोचर कर रहे हैं और दृष्टि बारहवें भाव पर होगी। ऐसे में इस राशि के जातकों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे। इसके साथ ही बिजनेस में मुनाफा होगा। शत्रुओं का नाश होगा। संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिलेगी।

तुला राशि

इस राशि में सूर्य चौथे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों को शारीरिक और मानसिक शांति मिलेगी। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है। लंबे समय से जिस बात को लेकर तनाव था। अब उस समस्या से निजात मिलेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com