– बाथरूम के वास्तुदोष को दूर करने के लिए शीशे के बर्तन में नमक रखना शुभ होता है। एक हफ्ते में नमक को बदलते रहें।
– बाथरूम में पानी का निकास उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। दक्षिण और पश्चिम की ओर निकास होगा तो घर मे आर्थिक परेशानी आती है।
– अगर आप बाथरूम में शीशा लगा रखा हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका मुंह दरवाजे की ओर नहीं होना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक उर्जा का प्रवेश घर में होता है।
– बाथरूम में बाल्टी या टब जो भी हो उसे खाली न रखें। इनमें पानी हमेशा भरा रहने पर खुशियां स्थायी बनी रहती हैं।
– बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी जरूर रखना चाहिए। नीला रंग खुशहाली और संपन्नता का प्रतीक माना जाता है।
– बाथरूम में क्रिस्टल बॉल दरवाजे पर लटका कर रखने से नकारात्मक उर्जा के प्रसार से बचाव होता है।
– बाथरूम में बिजली के उपकारण हमेशा दक्षिण पूर्व यानी आग्नेय कोण में होने चाहिए।
– बाथरूम के नल से लगातार पानी टपकते नहीं रखना चाहिए। इसे बहुत बड़ा वास्तुदोष माना गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal