अमेरिका के नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ओबामा के ऑफिशियल पोर्ट्रेट लगाए गए हैं. बराक और मिशेल ने खुद ही अपने पोर्ट्रेट का उद्घाटन किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर खासी चर्चा होने लगी. आइए जानते हैं ओबामा के इन पोर्ट्रेट में क्या खास बातें हैं…
बराक ओबामा के पोर्ट्रेट को आर्टिस्ट केहिन्दे वीले ने बनाया है, वहीं मिशेल के पोर्ट्रेट को तैयार किया है एमी शेराल्ड ने. इनके पोर्ट्रेट को नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी में लगाने को ऐतिहासिक पल बताया गया.
नेशनल पोर्ट्रेट गैलरी को अमेरिका का व्हाइट एलीट क्लब बोला जाता है. एक खास बात ये है कि गैलरी ने पहली बार अफ्रीकी अमेरिकी आर्टिस्ट को पोर्ट्रेट बनाने के लिए चुना. दोनों आर्टिस्ट अफ्रीकी अमेरिकी थे.
अमेरिका में ब्लैक हिस्ट्री मंथ मनाया जा रहा है. इस वजह से भी इस पोर्ट्रेट पर कई नजरिए से बहस हो रही है. कई लोग पोर्ट्रेट की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
ओबामा के 84 इंच के प्रोर्ट्रेट को न्यूयॉर्क के आर्टिस्ट केहिन्दी वीले ने तैयार किया था जो खास तौर से अफ्रीकी अमेरिकी लोगों के पोर्ट्रेट को बनाने के लिए जाने जाते हैं