मेष: परिवारिक संबंधों कटुता दुश्मनी जैसा न बननें दें. प्रयासरत कोई महत्वपूर्ण कार्य हल होने से मन प्रसन्न होगा. जल्द ही कुछ नई सफलताएं सुखों का आगाज करेंगी. अभी-अभी: प्रियंका को यूपी के सीएम ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राजी हो गये राहुल
अभी-अभी: प्रियंका को यूपी के सीएम ने दी बड़ी जिम्मेदारी, राजी हो गये राहुल
बृषभ: नाजुक संबंधों मे भावनात्मक ताल-मेल बिठाने का प्रयत्न करें. किसी पुराने संबंधी से आकस्मिक भेंट संभव. जीविका क्षेत्र में नए आयाम उत्साहित करेंगे.
मिथुन: कुछ महत्वपूर्ण अभिलाषाओं की पूर्ति होने के आसार हैं. सामान्य दिनचर्या के साथ बीत रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. विषम स्थितियों के मध्य परिश्रम व लगन से प्रगति की ओर अग्रसर होंगे.
कर्क: किसी कार्य को छोटा-बड़ा समझने के बजाए अपने कर्त्तव्यों का ठीक डंग से निर्वहन् करें. छोटी-छोटी घरेलू बातों को बाहरी लोगों से न कहें. भावनाव से उद्वेलित मन संबंधों के सुख-दुख के प्रति चिंतित होगा.
सिंह: महत्वाकांक्षी अभिलाषाएं मन में असन्तुष्टि पैदा करेंगी. तामसिक विचारों को मन से दूर रखें. विपरीतलिंगी संबंधों के प्रति आकषर्ण बढ़ेगा. भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ति में व्यय अपेक्षित है.
कन्या : सामाजिक सक्रियता से मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राजनीतिज्ञों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति हेतु चिंतित होंगे. स्वास्थ्य के प्रति लानपरवाही न बरतें.
तुला: किसी पुराने संबंध के प्रति विशेष निकटता की अनुभूति करेंगे. ग्रहों की अनुकूलता से अवरोधित कार्य हल होंगे. भौतिक आकांक्षाएं सार्थकता हेतु मन को उद्वेलित करेंगी. ज्यादा अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं.
वृश्चिक: जीवन में सही लक्ष्य व सुदृढ़ता को सुनिश्चित करें तभी जीवन में प्रगति कर सकते हैं. बीते दिनों को याद कर भाव-विभोर हो सकते हैं. ब्यग्रता महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एकाग्रता का अभाव पैदा करेगा.
धनु: किये गये प्रयास में आर्थिक अभाव अवरोधक होगा. साहस व बुद्धिमत्ता से पुरानी समस्याओं पर विजय प्राप्त कर सुख की अनुभूति करेंगे. निकट संबंधों में मधुर संवाद से अपनी सुन्दर छबि बनावें.
मकर: किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी. पुरानी घटनाओं के स्मरण से मन को कष्ट संभव. भविष्य के प्रति मन में चिंताएं उत्पन्न होंगी. वर्तमान कार्य से मन असंतुष्ट होगा. आलस्य न करें.
कुंभ: किसी बड़े आयोजन हेतु समुचित साधन-व्यवस्था के लिए प्रयत्नशील होंगे. शासन-सत्ता में व्यस्तता बढ़ेगी. मन आर्थिक सुदृढ़ता हेतु चिंतित होगा. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन में चिंता संभव.
मीन: बुद्धिमत्ता व परिश्रम का मिला-जुला संजोग मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. सफलताएं आंतरिक क्षमताओं का एहसास कराएंगी. संतान संबंधित दायित्वों की पूर्ति हेतु चिंतित होंगे.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
