वेलेंटाइन्स डे हो या कोई और मौका, कई बार ऐसा होता है कि पूरे दिन काम में बिजी रहने के बाद हमें शाम को पार्टी के लिए तैयार रहना पड़ता है. अब ऐसे में अगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं हैं तो आप झट-पट पार्टी लुक में आ सकती हैं. ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा बता रही हैं लुक को यादगार बनाने के तरीके…
अगर आप ऑफिस से ही पार्टी में जाना चाहती हैं तो अपने साथ एक ड्रेस कैरी कर सकती हैं. उसके बाद अपने बालों को थोड़ी स्टाइलिंग दे दीजिये और ऑई मेकअप को डार्क कर लीजिए. साथ ही आप ऑई मेकअप पर थोडा सा ग्लिटर टच दे सकती हैं. इसके अलावा वेलेंटाइन डे जैसा मौका हो तो अपनी स्किन टोन के मुताबिक रेड या पिंक शेड में डार्क लिपस्टिक जरूर लगाएं.
आंखों को स्मोकी लुक दें
अगर आप ऑफिस ड्रेस में ही कहीं तैयार होकर जाना चाहती हैं तो स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं. अपने बैग को स्लिंग करके कैरी करे. लेकिन ऑफिस ड्रेस में भी आप बालों की स्टाइलिंग न भूलें. बालों की स्टाइलिंग से आपको दिनभर से अलग एक फ्रेश लुक मिलेगा. डार्क लिपस्टिक इस्तेमाल करें. लड़कियां काजल का ही इस्तेमाल करके अपने आईज को स्मोकी लुक भी दे सकती हैं जो रात की पार्टी के साथ एकदम मैच करेगा.