जानिए आखिर क्यों सच में अब बंद होंगे 2000 के नोट…

भारतीय रिजर्व बैंक ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. इस निर्णय के मुताबिक 2000 रुपये के नोट की छपाई ‘न्यूनतम स्तर पर’ पहुंच गई है. वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार इस बात की पुष्टि की है.

नवंबर, 2016 में केंद्र सरकार की तरफ से की गई नोटबंदी के बाद सरकार ने 2,000 रुपये का नया नोट लांच किया था. सरकार ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद कर दिया था. इसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 के नए नोट के साथ 2,000 रुपये का भी नोट भारतीय बाजार में उतारा था.

शुक्रवार को भूलकर भी ना करें यह काम वरना माँ लक्ष्मी रूठ कर दूर चली जायेगी हो जाओगें भिखारी…

एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रिजर्व बैंक और सरकार समय समय पर करेंसी की छपाई की संख्या पर निर्णय करते हैं. इसका फैसला चलन में मुद्रा की उपस्थिति के लिहाज से किया जाता है. जिस वक़्त 2,000 का नोट लांच किया गया था, तभी यह फैसला ले लिया गया था कि धीरे-धीरे इसकी छपाई कम कर दी जाएगी. 2,000 के नोट को लांच करने का एकमात्र उद्देश्य प्रणाली में त्वरित नगदी उपलब्ध कराना था. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2,000 के नोटों की छपाई अब काफी कम कर दी गई है, साथ ही हो सकता है कि अब ये बंद हो जाए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com