जाकिर नाइक ने कहा है कि उच्चतम न्यालालय अगर यह आश्ववासन दे कि दोषी ठहराये जाने तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तो वह भारत वापस आने को तैयार है. नाइक 2016 में भारत से भाग गया था और फिलहाल मलेशिया में रह रहा है. मलेशिया सरकार ने उसे स्थायी निवासी का दर्जा दे रखा है.