करण जौहर की फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही जाह्नवी कपूर ने पापा बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ तिरुपति बालाजी के दर्शन किये।
माना जा रहा है कि जाह्नवी अपनी फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने मंदिर पहुंची थी।
बालाजी के दर्शन करने के दौरान जाह्नवी और खुशी ने पारंपरिक तरह से साड़ी बहनी हुई थी। वहीं बोनी कपूर भी धोती में नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जाह्नवी और ईशान खट्टर की फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिलहाल दोनों एक्टर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त है। ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ का रीमेक है। फिल्म ‘सैराट’ एक प्रेम कहानी है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal