जहरीले पेड़ों से भरा है ये गार्डन, पल भर में ले सकता है आपकी जान

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति कई ऐसी चीजों को छूने से डरता हैं जो उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं। लेकिन पेड़-पौधों और फूलों से सभी को प्यार होता हैं। जिस वजह से इन्हें छूने का मन सभी को करता हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गार्डन के बारे में बताने जा रहे है जो पूरी तरह से जहरीले पेड़ों से भरा हुआ हैं और इनको छूने के कुछ ही सेकंड में आपकी मौत हो सकती हैं। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के नॉथमबेरलैंड में मौजूद ‘Alnwick Poison Garden’ के बारे में जहां पेड़ों के साथ कई जहरीले जानवर भी हैं।

नॉथमबेरलैंड की रानी ने इस गार्डन को साल 1750 में बनवाया था। वो चाहती थी कि यह गार्डन अपने अनोखेपन के लिए जाना जाए इसलिए उन्होंने इसे जहरीला गार्डन बनाने का फैसला किया।

ऐसा करने के पीछे रानी का एक ही मकसद था कि लोगों को इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि अगर पेड़-पौधों को औषधि के रूप में प्रयोग कर सकते हैं, तो वहीं किसी की जान लेने में भी पेड़-पौधों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com