कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी सीसीएल ने 75 जूनियर ओवरमैन की वैकेंसी जारी की है। 12 पद अनारक्षित हैं। तीन पिछड़ा वर्ग, तीन अनुसूचित जाति, सात अनुसूचित जनजाति तथा दो आर्थिक रूप से दुर्बल वर्ग के लिए है। वहीं 48 वैकेंसी बैकलॉग के तहत है। सीसीएल ने वैकेंसी की जानकारी अपनी वेबसाइट पर भी दी है।
खान सुरक्षा महानिदेशालय से स्वीकृत ओवरमैन प्रमाण पत्र ,गैस टेस्टिंग सर्टिफिकेट सहित अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र देने होंगे। दिनांक 10 नवंबर 2019 को अभ्यर्थी की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसुचित जनजाति को पांच वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। दो सौ रुपए शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति या अनुसूचति जनजाति के आवेदक को शुल्क में छूट के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र देना होगा। कंपनी की वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी गई है। 10 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।