इन सुंदर-सुंदर चेहरों को जरा नजर भर कर देखिए, पर आपको एक बात बता दें हम कि ये महिलाएं नहीं हैं। देखिए दिलचस्प तस्वीरें…
ये तस्वीरें चंडीगढ़ में क्लिक की गईं, मौका था एलजीबीटी के लिए ‘प्राइड वॉक’ का। एलजीबीटी कम्यूनिटी के लिए सक्षम एनजीओ की तरफ से प्राइड वॉक का आयोजन किया गया।
इस प्राइड वॉक में ट्रांसजेंडार वेलफेयर बोर्ड और पीयू के ट्रांसजेंडर स्टूडेंट एवं बोर्ड की सदस्य धनंजय मंगलमुखी और उनकी पूरी टीम पिछले एक सप्ताह से इस पर काम कर रही थी।
पूरे सप्ताह गर्वोत्सव कार्यक्रम पीयू के स्टूडेंट सेंटर पर हुआ, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम हुए। गर्वोत्सव की शुरूआत जहां फ्लैश मॉब से हुई थी, वहीं समापन प्राइड वॉक से हुआ।
पीयू के स्टूडेंट सेंटर से लेकर सेक्टर-17 प्लॉजा तक वॉक हुआ और इस दौरान संदेश दिया गया कि एलजीबीटी समाज का हिस्सा हैं और इन्हें बेगाना ना समझा जाए।
प्राइड वॉक में ना सिर्फ चंडीगढ़, बल्कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल से भी भागीदार आए। साथ ही कुछ विदेशी मेहमान भी थे, जिन्हें स्टूडेंट सेंटर पर ट्रांसजेंडर के एक समूह ने नचाया भी।
वॉक से पहले स्टूडेंट सेंटर पर भी गिद्दा हुआ, जिसमें कनाडा एंबेसी के अधिकारी क्रिस्टोपर गिबिंस भी शामिल हुए। यूटी ट्रांसजेंडर वेलफेयर बोर्ड के डायरेक्टर राजीव गुप्ता भी विशेष तौर से कार्यक्रम में पहुंचे।