अब जयपुर में पहली बार उतरेगा डबल डेकर प्लेन, एक बार में भरेगा 115,700 KM तक की उड़ान...

अब जयपुर में पहली बार उतरेगा डबल डेकर प्लेन, एक बार में भरेगा 115,700 KM तक की उड़ान…

New Delhi:  राजस्थान के जयपुर में  पहली बार डबल डेकर प्लेन उड़ान भरेगा। ये  डबल डेकर प्लेन 115,700 किलोमीटर तक उड़ान भरेगा। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वो दिन आ गया  जब एयर इंडिया  का बोइंक विमान 787 ड्रीमलाइनर सांगानेर एयरपोर्ट पर उतरेगा। एयर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय तिवारी ने बताया कि हज की सभी फ्लाइट्स एयर इंडिया संचालित करेगी।अब जयपुर में पहली बार उतरेगा डबल डेकर प्लेन, एक बार में भरेगा 115,700 KM तक की उड़ान...कहीं आप की बेटियां भी तो कॉलेज जाने के बहाने ये काम तो नही करती… जरुर देखे विडियो

एअर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार ये अब तक का सबसे बड़ा विमान होगा जो जयपुर में उतरेगा। इससे पहले सांगानेर एयरपोर्ट पर 335 क्षमता के ड्रीमलाइनर उतर चुके है। दो इंजन वाला यह विमान कम तेल में ज्यादा उड़ान भरता है। एक बार में 14,800 से लेकर 15,700 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है।

 

 

हज जाने के लिए 12 अगस्त को 2 बोइंग 747 विमान जयपुर में उतरेंगे। फिर 13 अगस्त को हज की दो फ्लाइट जेद्दाह जाएंगी। इसमें 420 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। बोइंग विमान 787 ड्रीमलाइनर कुल 12 फेरे करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com