जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली से पहले ग्रेनेड हमला हुआ है. अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया है, जिसमें एक जवान घायल हो गया है. हमले वाली जगह से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की रैली होनी है. फिलहाल, इलाके को बंद कर दिया गया है.

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती का गृह शहर बिजबेहरा ही है. यहां पर बीजेपी ने डीडीसी चुनावों के लिए अभियान रैली की योजना बनाई है. इसके तहत ही आज बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन की रैली होने वाली है. इस रैली से पहले सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंका गया है.
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के गुंड बाबा खलील इलाके में गुरुवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने जानकारी दी कि मुठभेड़ में एक हिजबुल आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आतंकी का नाम जहीर अब्बास लोन है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal