जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने मंगलवार को हिज्बुल के जिन तीन आतंकियों को मार गिराया है, उसमें से एक पूर्व पीडीपी नेता का रिश्तेदार है. इस शख्स ने पढ़ाई छोड़ी और आतंकियों के साथ शामिल हो गया.
आतंकी बना पूर्व पीडीपी नेता का रिश्तेदार ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सेना और पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया कामरान हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकी था और वह जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के सदस्य रहे और पूर्व पीडीपी नेता जफर इकबाल मनहास का रिश्तेदार था. जफर इकबाल मनहास अब जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
पिछले साल हिज्बुल में हुआ था शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक कामरान दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में शादाब करेवा गांव का रहने वाला था. पिछले साल अप्रैल महीने में वो आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल हो गया था.
शोपियां में मंगलवार सुबह हुई इस मुठभेड़ में हिज्बुल से जुड़ा आतंकी जुबैर वानी में मारा गया. वानी शोपियां के उसी तुर्कवांगन गांव का रहने वाला था, जहां पर मंगलवार को मुठभेड़ हुई थी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी दिलबाग सिंह ने कहा कि पुलिस और सेना का ये संयुक्त ऑपरेशन सफल रहा. इसमें हिज्बुल के तीन आतंकी मारे गए. इसमें से एक टॉप कमांडर था. दिलबाग सिंह ने कहा कि पहली बार शोपियां जिले में आतंकियों की संख्या सिंगल डिजिट में आ गई है. बता दें कि पिछले दो सप्ताह में घाटी में 17 आतंकी मारे गए हैं, जबकि हिज्बुल के दो आतंकी गिरफ्तार हुए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal