अहमदाबाद से जम्मूतवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस में बीती रात को एक बड़ा हादसा होने से टल गया थी। ट्रेन के एसी कोच में शनिवार रात आग लग गई थी। सर्वोदय एक्सप्रेस ट्रेन जब नागदा जंक्शन और कोटा के बीच थी तब ही ट्रेन की एसी कोच में आग लग गई थी। लेकिन रेलकर्मियों ने सूझ-बूझ से कोई बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया था। स्टेशन पर मौजूद लोगों और कुछ यात्रियों की सहायता से रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
रेलकर्मियों ने अग्निशमन यंत्र से बुझाई आग
आगजनी में किसी भी यात्री या सामान को नुकसान नहीं पहुंचा। रेलकर्मियों की जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद से जम्मूतवी जा रही सर्वोदय एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार रात ट्रेन के थर्ड एसी कोच बी-2 में पहियों के नजदीक आग लगी थी। हालांकि इस हादसे की सूचना मिलते ही सर्वोदय एक्सप्रेस ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था। उस कोच में सावर यात्री पहियें गर्म होने व आग लगने से घबरा गए थे। इसलिए वह तुरंत ही सामान लेकर ट्रेन से बाहर उतर गए थे। इस दौरान रेलकर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्र से जैसे-तैसे आग बुझाई थी।