महिंद्रा एंड महिंद्रा के सीईओ आनंद महिंद्रा के गैरेज में अब नई TUV300 Plus शामिल हो चुकी है। कार के साथ आनंद महिंद्रा ने अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर की है। हालांकि, इस फोटो को देखने के बाद कई यूजर्स ने आनंद महिंद्रा से पूछा कि वो कौन सी कंपनी की कार व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल करते हैं। 
किस कंपनी की कार का इस्तेमाल करते हैं आनंद महिंद्रा?
दरअसल आनंद महिंद्रा ने नई TUV300 Plus की फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि उनकी TUV 300 Plus आ गई है, इसके लिए उनकी टीम ने उन्हें इंतजार करवाया, लेकिन इसके आने के बाद इंतजार, इंतजार नहीं रहा। उन्होंने साथ ही लिखा अब उन्हें अपनी TUV 300 ग्रीन मॉन्सिटर छोड़नी होगी, लेकिन अब उनके पास यह खूबसूरत कार है जिसे उन्होंने Grey Ghost नाम दिया है।
महिंद्रा की कारें ही यूज करते हैं आनंद
आनंद महिंद्रा इस ट्विटर पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने उनसे पूछा कि क्या वो सच में टीयूवी यूज करते हैं? यूजर ने आगे लिखा, ‘मुझे लगा कि आप Mercedes, Audi और Bentley जैसी कारों का जरूर इस्तेमाल करते होंगे।‘
यूजर के इस सवाल के जवाब में आनंद महिंद्रा ने कहा कि वो महिंद्रा की कारों के अलावा कोई दूसरी कार का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal