तस्वीर देखकर आप सभी यही समझेंगे कि इस युवती ने बहुत टाइट जींस पहन रखी है लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। इस युवती ने कमर के नीचे सिर्फ पैंटी पहन रखी है और जिसे आप जींस समझ रहे हैं वह पेंटिंग है। इसका मतलब यह है कि यह युवती सेमी न्यूड अवस्था में ही सड़क पर लोगों के बीच पहुंच गई थी। दरअसल, इस फ्रेंच मॉडल को मेकअप आर्टिस्ट मैरी पी ने ऐसी जींस पहनाई है जो वास्तव में थी ही नहीं।
बेल्जियम के पीआर स्कूल में पढ़ने वाले साराह बाबोरो व डेविड लेसाज के दिमाग में शरीर पर इस तरह से जींस पेंट करने का आइडिया आया। इन्हें अपने फाइनल एग्जाम के लिए एक बज वीडियो (ऐसा वीडियो जिसे बहुत सारे लोगों ने देखा हो और जिसकी खूब चर्चा हो) बनाने का होमवर्क मिला था। इनदोनों ने मेकअप आर्टिस्ट मैरी पी के साथ मिलकर दो घंटे में एक मॉडल के पैरों पर एक आभासी फेडेड ब्लू जींस पहना दी।