जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला…
भिखारी – भगवान के नाम पर कुछ दे दो सेठ जी
सेठ – अभी खुल्ले नहीं हैं…
कल ले लेना..!
भिखारी – हमारे धंधे में उधार नहीं चलता सेठ जी,
अभी दे दो…!!!
लड़की – ये क्या कर रहे हो?
लड़की – दही जमा रहा हूं…
लड़की – कब तक जमाओगे?
लड़का – अगर तुम मिल जाओ,
जमाना छोड़ देंगे हम…!!!
लड़की – हेलो बेबी… तुम्हारी याद आ रही थी…
लड़का – अभी सैलरी नहीं आई है मेरी…
लड़की – अच्छा चलो… पापा आ गए… Bye!!!
पप्पू – एक गंजे के सिर पर दो बाल थे, दोनों में प्यार हो गया… दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं,
लेकिन फिर भी दोनों की शादी नहीं हो पाई…
चंदू – क्यों?
पप्पू – क्योंकि, बाल विवाह कानूनी अपराध है…!!!
एक पुलिस वाले के घर चोरी हो रही थी…
पत्नी – उठो जी, घर में चोरी हो रही है
पुलिस वाला पति – मुझे सोने दो,
मैं इस वक्त ड्यूटी पर नहीं हूं…!!!
एक सरदार अपना मैरिज सर्टिफिकेट एक घंटे से देख रहा था
पत्नी बोली – आप इतनी देर से क्या देख रहे हैं?
सरदार – एक्पायरी डेट देख रहा हूं…!!!
पति – तुमसे शादी करके मुझे एक बहुत बड़ा फायदा हुआ है!
पत्नी – वो क्या?
पति – मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते जी मिल गई…!!!
रमेश – आपके बेटे की शादी तो तय हो हुई थी,
फिर टूट कैसे गई?
घनश्याम – क्या बताएं, लड़का तो इंजीनियर है, लेकिन
उसने फेसबुक पर डाल दिया था, ‘मैं भी चौकीदार’।