जब मैंने बेटे को अपनी नई बीवी के साथ बिस्तर पर संबंध बनाते देखा….

खुद ही अंदर-अदर घुटते रहने से अच्छा है कि किसी से अपना राज बता दिया जाए और सलाह मांग ली जाए. कुछ ऐसा ही राज एक पिता ने खोला है। 44 साल के पिता और पति का सवाल अखबार द सन के एक खास सेक्शन में लोग अपने सवाल भेजते हैं और एक्सपर्ट से जानना चाहते हैं कि आखिर वो करें क्या? 44 साल के एक पिता और पति ने भी एक ऐसा ही सवाल पूछा है। उन्ही के शब्दों में पढ़िए उन्होंने क्या पूछा है। पत्नी की मौत के बाद की दूसरी शादी मेरी उम्र 44 साल है, मेरे बेटे की उम्र 19 साल और बेटी 17 साल की है।


दस साल पहले मेरी पत्नी की मौत हुई। इसके बाद हम तीनों के लिए वक्त बहुत मुश्किल रहा। मैंने हर तरह से कोशिश की कि बच्चों को कोई परेशानी ना हो। बेटी मुझसे हमेशा खुश रही लेकिन बेटा हमेशा उखड़ा हुआ। बच्चे बड़े हुए तो मुझे लगा कि उनको मां की जरूरत है। हमेशा उड़ाई मेरी दोस्तों की मजाक मैंने जब भी अपनी महिला मित्रों को अपने बच्चों से मिलाया तो बेटी खुश हुई लेकिन बेटे ने हमेशा मुंह बनाया।

आखिर मेरी एक दोस्त को बेटी और बेटे दोनों ने पसंद किया तो मुझे खुशी हुई और छह महीने पहले मैंने शादी कर ली। इसके बाद मैंने महसूस किया कि परिवार में खुशियां आ गईं हैं। उस दिन मैं जल्दी घर लौटा मैं सप्ताह के आखिरी दिनों में काम के लिए बाहर रहता हूं, इस सप्ताह मेरी बेटी भी दोस्तों के साथ थी और घर पर मेरी बीवी और बेटा थे।

उस सुबह मैं जल्दी घर चला गया क्योंकि मुझे कपड़े बदल कहीं जाना था। वहां मैंने जो देखा उसने मुझे तोड़ कर रख दिया। दोंनों को नग्न बिस्तर पर देखा मैं अपने कमरे के सामने पहुंचा तो देखा कि मेरा बेटा मेरी बीवा के साथ बिस्तर पर है। दोनों को इस तरह देख मैं वहां से लौट आया, दोनों ही मेरे लिए खास हैं। उस दिन के बाद मैं समझ नहीं पा रहा कि क्या करूं?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com