हंसने से न सिर्फ हमारा मन खुश रहता है, बल्कि इससे हमारी सेहत की बेहतर होती है। इन दिनों लोग काम के प्रेशर की वजह से कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में हंसने से न सिर्फ मानसिक, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। जोक्स हंसने का सबसे अच्छा तरीका है। पढ़िए आज का जोक ऑफ द डे-
रोज की भागदौड़ और काम प्रेशर लोगों को लगातार कई समस्याओं का शिकार बना रहा है। बिजी शेड्यूल की वजह से लोगों के पास सुकून के पल बिताने का भी समय रहता है। ऐसे में लोग अक्सर अपना मूड लाइट करने के लिए जोक्स आदि पढ़ना पसंद करते हैं। यह हंसने का सबसे सरल और सस्ता तरीका है। हंसने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को ही फायदा मिलता है। अगर आप भी जोक्स पढ़ने के शौकीन हैं, तो पढ़ें आज का जोक ऑफ द डे-
संता शराब पीकर बस में चढ़ा और एक साधू बाबा के पास बैठ गया,
साधू संता को नशे में देखकर कहते हैं
बेटा तुम नरक के रास्ते पर जा रहे हो
इतना सूनते ही संता जोर जोर से चिल्लाने लगा ओय रोको रोको
मुझे कहीं और जाना था, लगता है मैं गलत बस में चढ़ गया हूं
पति ने पत्नी से बड़े ही प्यार से कहा – काश तुम शक्कर होती,
कभी तो मीठा बोलती
पत्नी- काश तुम अदरक होते, कसम से,जी भर के कूटती
पत्नी का जवाब सुन कर पति बेहोश
ट्रेन में लिखा था, ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार।
उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था।
उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार
हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?