बॉलीवुड के चर्चित फिल्ममेकरों में शुमार फिल्ममेकर करण जौहर जो की आए दिन अपने विवादित बयानों के साथ ही साथ अपनी सफतलम फिल्मो के लिए भी खासा सुर्खियों में रहते है जी हाँ इसके साथ ही साथ करण का पापुलर हो चुके टीवी शो ‘काॅफी विद करण’ का यह सीजन अभी तक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है.
बीसीसीआई ने मीडिया मैनेजर निशांत को हटाया, ड्रेसिंग रूम की बातें लीक करने का है आरोप

दिल्ली यूनिवर्सिटी -पीएचडी कर रहे सभी छात्रों के लिए जारी होगा एक नया प्लान
जब शो के होस्ट ही करण जौहर हो तो फिर इसके सुर्ख़ियो में रहने का तो बनता ही है वैसे भी शो पर बहुत से दिग्गज चेहरे हमे नजर आ चुके है. अब एक बार फिर से शो पर एक ऐसी ही मेहमान शरीक हुई है जिसने कुछ ऐसा कहा है कि वह भी चर्चाओ के बाजार में गर्म हो गई है. जी हाँ, शो पर इस बार नजर आई है बॉलीवुड कोरियोग्राफर व निर्देशिका फराह खान व टेनिस की सनसनी सानिया मिर्जा.
शो में करन ने फराह से पूछा, “आपकी सेक्स लाइफ कैसी है?” इस सवाल के जवाब में फराह ने भी बेबाकी से अपने जवाब में कहा कि, “मेरी सेक्स लाइफ तुम्हारी के बिल्कुल डबल है करन.” इस दौरान इन तीनो का ही खूब हंसी मजाक का दौर भी चला.
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
