जन्मदिन पर बधाई : 48 साल से सिल्वर स्क्रीन पर चमकने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आज भी है काफी ऊर्जावान

आज सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है, हिंदीं सिनेमा महान कलाकारों में से एक बिग बी आज 78 बरस के हो गए हैं, 48 साल से सिल्वर स्क्रीन पर चमकने वाले अमिताभ बच्चन आज भी काफी ऊर्जावान हैं, उनकी फिटनेस के आगे तो आजकल के युवा भी शरमा जाएं, आपको जानकर हैरत होगी कि अमिताभ इस उम्र में भी 9 to 9 काम कर रहे हैं, जिससे ये साबित होता है कि सफलता का केवल एक ही मूलमंत्र हैं और वो है मेहनत और सिर्फ मेहनत और शायद यही वजह है अमिताभ आज भी हिट हैं और लोगों के दिलों पर राज करते हैं।

दरअसल अमिताभ ने कल खुद ही Tweet करके अपने काम के बारे में जानकारी दी थी, उन्होंने अपने ट्विटर परकेबीसी के रिकॉर्डिग स्टूडियो से एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह माइक के सामने बैठकर स्क्रीन की तरफ देख रहे हैं, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था कि ‘ केबीसी के लिए 9 बजे सुबह से लेकर 9 बजे रात तक काम किया और अब उसके बाद मैं रिकॉर्डिग कर रहा हूं’, बिना मेहनत के जीवन में कुछ मिलता नहीं ।बाबूजी कहते थे ‘ जब तक जीवन है तब तक संघर्ष है।’

इसके बद अमिताभ ने रात 12 बजे के बाद अपने जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए फैंस और शुभचिंतकों को धन्यवाद भी दिया है, उन्होंने इस ट्वीट के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें उनके फैंस ने उन्हें खास तरह से जन्मदिन विश किया था। अमिताभ का ये ट्वीट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

मालूम हो कि अमिताभ का संयमित जीवन ही है, जो कि उन्हें अपने समकालीन कलाकारों से अलग करता है , आज उनसे उम्र में छोटे लोग या तो काम से संन्यास ले चुके हैं या फिर खटिया पर आखिरी सांस गिन रहे हैं जबकि अमिताभ आज भी हॉट सीट पर बैठे लोगों को हॉट लगते हैं। ऐसा नहीं है कि अमिताभ को सफलता किसी जादूई छड़ी के चलते मिली है बल्कि इसके पीछे उनकी दिन-रात की कड़ी मेहनत है जिसके चलते ही 6 फुट 2 इंच का ये लंबा इंसान आज सदी के महानायक के रूप में जाने जाते हैं।

वो एक बेमिसाल एक्टर, अच्छे विलेन, आदर्श पति, आइडल पिता, सम्मानीय ससुर, उत्कृष्ठ प्रस्तोता और एक बहुत अच्छे भारतीय हैं। दर्शकों के स्नेह को अपने कैरियर का बेस्ट अवार्ड मानने वाले अमिताभ ने कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और बारह फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल है।

उन्हें देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण भी मिल चुका है, वो दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित भी किए जा चुके हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड है।

अपनी गलतियों से सीखकर हमेशा आगे बढ़ने वाले बिग बी ने लोगों के सामने सफलता की नयी तस्वीर पेश की है और कहा है कि मेहनत ही आपको शिखर तक ले जायेगी। अगर उनके सार्थक अभिनय की बात करने लग जायेंगे कि तो शायद एक सदी बीत जाये। बस इतना कहा जा सकता है कि अमिताभ बेमिसाल, बेहतरीन और लाजवाब है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com