दिल्ली के रुझानों पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने पूरी ताकत लगा दी, नफरत फैलाई, फिर भी चुनाव हार गए। दिल्ली का बेटा केजरीवाल है। जनता ने बताया कि बस काम की राजनीति होगी।

निर्वाचन आयोग के ताजा रुझान के मुताबिक 70 निर्वाचन क्षेत्रों के प्राप्त रुझान के अनुसार आप 57 और भाजपा 13 सीटों पर आगे है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पटपड़गंज सीट पर पीछे चल रहे हैं।
सीएए के विरोध प्रदर्शन का केंद्र बने शाहीन बाग वाली ओखला सीट पर भी आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान फिर से आगे हो गए हैं। सीलमपुर से आप प्रत्याशी अब्दुल रहमान ने भाजपा प्रत्याशी कुशल कुमार मिश्रा को पराजित कर दिया है। हालांकि उनके जीतने का अभी आधिकारिक एलान होना बाकी है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। केजरीवाल केवल विज्ञापनों की वजह से जीते। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस बार भी कांग्रेस का दिल्ली में खाता नहीं खुल सका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal