देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण जहां तेजी से फैल रहा है, वहीं इंदौर में कुछ महिलाएं कोरोना वॉरियर्स को ई रिक्शा से उनके घर से कार्यस्थल लाने और वापस घर छोड़ने की सुविधा प्रदान कर रही हैं।
इस मुश्किल समय में सेवाएं प्रदान करने के लिए इन महिला चालकों को जिला स्वास्थ्य विभाग से रोज 400 रुपये और राज्य सरकार की ओर से मुफ्त राशन दिया जा रहा है।
इतना ही नहीं, राज्य प्रशासन ने उन्हें घातक संक्रमण से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सैनिटाइजर और मास्क भी दिए हैं। बता दें कि सत्ता में जब कमलनाथ सरकार थी, तो उसने पिछले साल इंदौर में सौ महिलाओं को ई-रिक्शा दिया था।
लॉकडाउन के कारण वर्तमान में केवल इनमें से 21 सड़कों पर चल रहे हैं। डॉ अमित मालाकार, नोडल अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बात की और कहा, ‘जिनके पास अपने वाहन नहीं हैं, वे अब ई-रिक्शा का उपयोग कर रहे हैं। हम 21 ई-रिक्शा का उपयोग कर रहे हैं और विभाग द्वारा ड्राइवरों को पैसा भी मुहैया कराया जाता है।’
इंदौर में गुरुवार को कोरोना वायरस (COVID-19) 28 और मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां मरीजों की संख्या 1,727 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रवीण जड़िया ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने आगे कहा कि तीन और लोगों ने गुरुवार को इस बीमारी के शिकार हुए हैं, कोरोना वायरस के कारण जिले में अब तक 86 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 3252 मामले सामने आ गए हैं। वहीं 1231 लोग ठीक हो गए हैं और 193 लोगों की मौत हो गई है।
वहीं देश में 56,342 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 37,916 एक्टिव केस हैं। इनमें से 16,539 लोग ठीक हो गए हैं। 1,886 लोगों की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी के अनुसार भोपाल में एक दूध विक्रेता को तंबाकू थूकने के लिए 2,500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। नगर निगम की टीम ने शहर के शब्बन चौराहा क्षेत्र में एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की। व्यक्ति को खुद उस स्थान को साफ करना पड़ा। हालांकि, किसी अधिकारी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।