जगन्नाथ मंदिर के परिसर के अंदर शारीरिक रूप से अक्षम एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब शुक्रवार देर रात 11 वर्षीय एक लड़की भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंची थी, जब मंदिर लगभग सुनसान था.
उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठाकर 28 वर्षीय एक युवक उसे भगवान के स्नान मंडप में ले गया. वहां उसके साथ बलात्कार कर वह फरार हो गया. पीड़िता को मौके से गंभीर हालत में बचाया गया. क्रोधित स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ उसे पीटा और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
चिनैनी पहुंचे पीएम मोदी, टनल का कर रहे निरीक्षण
पुलिस ने बताया कि लड़की का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बारीपदा के उप-क्लेक्टर एस के पुरोहित ने अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा कर नाबालिग के इलाज के लिए 10,000 रुपए की मंजूरी दी है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal