बिहार में हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसे सुनने के बाद शायद आप भी हैरान हो जाएंगे. जिसने भी इस मामले के बारे में सुना वो सुनकर आग बबूला हो उठा और हो भी क्यों ना मामला ही कुछ ऐसा है. दरअसल मधुबनी के एसएमजे कॉलेज की फाइनल ईयर की एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर बिकिनी फोटो लगाकर उसे भेज दिया गया.
जी हाँ… जैसे ही छात्रा ने अपना एडमिट कार्ड देखा वो हैरान हो गई. अपने एडमिट कार्ड पर बिकिनी वाली फोटो देखकर छात्रा के होश उड़ गए. सूत्रों की माने तो ये छात्रा इस कॉलेज से होम साइंस से ऑनर्स कर रही है. सोमवार को छात्रा ने इस मामले की शिकायत अधिकारियों को की. छात्रा ने कॉलेज में काफी हंगामा किया और अधिकारियों से उसके फोटो वाला एडमिट कार्ड जल्द से जल्द देने की गुजारिश की ताकि वो मंगलवार से परीक्षा में बैठ सके.
छात्रा ने बताया कि जब उसने शनिवार को फॉर्म भरा था तो उसे अच्छी तरह से चेक कर लिया था लेकिन सोमवार को जब एडमिट कार्ड हाथ में आया तो उसमे किसी और ही महिला की फोटो लगी थी जिसने बिकिनी पहनी हुई थी. कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि, कॉलेज प्रशासन इस पर कुछ नहीं कर सकता क्योंकि एडमिट कार्ड और परीक्षाओं से संबंधित सभी प्रक्रियाएं यूनिवर्सिटी तय कराती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal