छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन की पहल, अब शिक्षित युवा कर सकते है कॅरियर काउंसलिंग व्हाट्सएप से

जिला प्रशासन की पहल पर जिले में पहली बार कॅरियर काउंसलिंग के लिए बेरोजगार युवाओ को व्हाट्सएप से मार्गदर्शन मिलेगा ।

बेरोजगार युवाओं के लिए कार्यालयीन कार्य जैसे पंजीयन, नवीनीकरण और कॅरियर काउंसलिंग कार्यालय स्तर पर आनलाइन www.exchange.cg.nic.in एवं व्‍हाट्सएप ग्रुप 79991-00525 पर उपलब्ध है।

जिन आवेदकोें को रोजगार पंजीयन जिला रोजागार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर में कराना है। ऐसे आवेदक स्वयं आनलाइन रोजगार पंजीयन करके पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते हैं ।

इसके लिए आवेदक को www.exchange.cg.nic.in वेबसाइट पर सर्च कर छत्तीसगढ इंप्लायमेंट सर्विस पेज में कैंडिटेंट रजिस्टेशन पेज ओपन कर सकते है।इसके बाद सिलेक्ट ऑप्‍शन में जाकर रायपुर जिला सिलेक्ट करके आवेदन भरकर रोजगार पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते है।

इसी तरह रोजगार पंजीयन के नवीनीकरण के लिए व्हाट्सएप नंबर 79991-00525 पर अपने रोजगार पंजीयन कार्ड को व्हाट्सएप करके नवीनीकरण कराया जा सकता है।आवेदक एक सप्ताह बाद कार्यालय से हस्ताक्षरित स्वच्छ प्रति प्राप्त कर सकते है।

इसी तरह जिन आवेदकों को कैरियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन की आवश्यकता हो वह उपसंचालक ए.ओ लारी के व्हाट्सएप नंबर पर 79991-00525 पर संपर्क करके विषय चयन, परीक्षा की तैयारी एवं स्किल डेवलपमेंट इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस तरह आवेदक अपने कॅरियर का सही मार्गदर्शन प्राप्त करके वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com