छत्तीसगढ़ पुलिस अब नक्सलियों की गतिविधियों की निगरानी करने के लिए तगड़ा इंतजाम कर रही है। इसी कड़ी में मानवरहित ड्रोन खरीदने की तैयारियां हो रही है। खबर के मुताबिक अगले छह से सात महीने में नक्सली क्षेत्रों में संदिग्ध ठिकानों की निगरानी ड्रोन के जरिए होगी। पुलिस विभाग हाइटेक ड्रोन की मदद लेकर नक्सलियों के हर एक मूवमेंट को सर्विलांस में रखते हुए आगे की रणनीति तैयार करेगा।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
विभागीय सूत्रों के मुताबिक राज्य शासन को गृह विभाग की ओर से पेश किए गए पुराने बजट में पांच करोड़ रुपये की लागत से मानवरहित ड्रोन खरीदने प्रस्ताव बनाया था। राज्य शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इधर इसके बाद पुलिस विभाग ड्रोन खरीदी के लिए तेजी से जुट गया है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार के अधीन भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड से पुलिस मुख्यालय ने अनुबंध किया है, जहां पांच करोड़ की लागत से ड्रोन तैयार करने की कवायद हो रही है। हालांकि विभागीय अफसर अधिकारिक तौर से कुछ भी नहीं कह रहे लेकिन जिस तरह की तैयारी है अगले छह से आठ महीने में मानवरहित ड्रोन के सहारे बीहड़ के क्षेत्रों में सर्विलांस सिस्टम और मजबूत हो सकेगा।