छत्तीसगढ़ में 12 माह पर अकेले भारी पड़ा अप्रैल, नये मामले 10 हजार के पार, 24 घंटे में 279 की जान गई

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला लगभग 13 महीने पहले 18 मार्च 2020 को सामने आया था, लेकिन अप्रैल 2021 में कोरोना ने जितना कहर बरपाया है, उतना उसके पहले के 12 महीनों में नहीं बरपाया था। राज्य में पहली बार एक दिन में मिलने वाले नए केस का आंकड़ा 10 हजार के पार भी इसी माह पहुंचा।

10 दिनों से प्रतिदिन दो सौ से ज्यादा मौतें

अप्रैल में पाजिटिविटी दर यानी जांच कराने वालों में संक्रमित मिलने वालों का औसत 32 तक पहुंच गया। जांच कराने वाला हर तीसरा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा था। रिकवरी रेट (ठीक होने वाले मरीजों की संख्या) 74 तक गिर गई थी, जबकि अप्रैल की शुरुआत में यह 90 फीसद तक था। इस स्थिति में सुधार आया है, लेकिन मृृत्यु दर अभी राष्ट्रीय स्तर 1.12 से अधिक है। वजह यह है कि पिछले करीब 10 दिनों से रोज दो सौ से ज्यादा मौतें हो रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अपनी रिपोर्ट में एक दिन में सर्वाधिक 279 तक मौत दर्ज कर चुका है। हालांकि इसमें से 60 पुराने थे, बाकी 219 एक ही दिन में मरने वालों के थे।

घरेलू विवाद व छुट्टी न मिलने पर आठ करोड़ की कोवैक्सीन छोड़कर भागा ट्रक ड्राइवर

नरसिंहपुर: करेली में वैक्सीन से भरा ट्रक छोड़कर भागे ड्राइवर विकास मिश्रा का घटना के दूसरे दिन शनिवार को भी पता नहीं चला। पुलिस की जांच में सामने आया है कि वह ट्रक छोड़कर किसी अन्य साधन से ग्वालियर पहुंच गया था। यहां किसी दोस्त को विकास ने मिलने के लिए कहा और बताया कि उसे हरियाणा जाना है। शनिवार को विकास ने अपने पिता को भी किसी परिचित के मोबाइल से फोन किया था, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि स्वजनों से हुए विवाद और छुट्टी न मिलने के कारण वह ट्रक को छोड़कर चला गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com