छत्तीसगढ़ बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर के परिणामों की घोषणा कर दी है। नतीजों के साथ-साथ बोर्ड ने पास प्रतिशत और टॉपर लिस्ट भी रिलीज कर दी है। राहुल यादव, सिंकदर यादव और प्रीति यादव ने 10वीं में टॉप किया है। वहीं, 12वीं में विधि ने टॉप किया है। छत्तीसगढ़ 12वीं रिजल्ट में इस साल 75.5 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। वहीं, 10वीं में 79.96 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। वहीं, पिछले साल की बात करें तो 12वीं में 79.30 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए थे।
CGBSE 10th Toppers List 2023
राहुल यादव : 98.83%
सिकंदर यादव : 98.67 %
पिंकी यादव : 98.17 %
सूरज पेनक्रा : 98.17 %
अदिति भगत : 98.17 %
रिया हलदर : 98 %
भूपेंद्र : 98 %
CGBSE Result 2023: 1 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हासिलत की फर्स्ट डिवीजन
कक्षा 10 की परीक्षा में 1,09,903 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, 1,19,901 छात्र द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जबकि 17,914 छात्र तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।
CGBSE Result 2023: मार्च में हुई थीं परीक्षाएं
इस साल, छत्तीसगढ़ कक्षा 10 की परीक्षा 2 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की गई थीं। वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 1 मार्च से 31 मार्च, 2033 तक आयोजित की थी। बोर्ड के छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षा 10 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित की गई थी।
पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने कक्षा 10 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.23 प्रतिशत और कक्षा 12 में 79.03 प्रतिशत दर्ज किया था।