चौक के मोहल्ला फरंगी महल निवासी मोहम्मद सद्दाम ने पांच लोगों पर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
सद्दाम के मुताबिक व्यवसाय के सिलसिले में वह मुंबई जाते थे, जहां उनकी मुलाकात युनूस सिद्दीकी उर्फ चांद, सैफ सिद्दीकी, सोनू सिद्दीकी, सैय्यद नातिक हक व जितेंद्र त्रिपाठी से हुई थी। आरोप है कि आरोपितों ने कारोबार के एवज में सुविधा शुल्क की मांग की। मना करने पर धमकी दी कि कारोबार करना है तो रंगदारी देनी होगी।
सद्दाम के मुताबिक शुक्रवार को वह गाड़ी से घर जा रहे थे। रात करीब नौ बजे पहले से घात लगाए आरोपितों ने उन्हें घर के बाहर घेर लिया और हमला कर दिया। आरोपितों ने 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की। शोर सुनकर घर वाले पहुंचे तब आरोपित भाग निकले।
एसीपी चौक डीपी तिवारी ने बताया कि रंगदारी, जानलेवा हमला व अन्य धाराओं में पांच नामजद व छह अज्ञात के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal