चोरी की तारों को जला रहे लोगों को हटाना फैक्ट्री के मालिक व अन्य तीन लोगों को खासा महंगा साबित हुआ..

फैक्ट्री के बाहर चोरी की तारों को जला रहे लोगों को हटाना फैक्ट्री के मालिक व अन्य तीन लोगों को खासा महंगा साबित हुआ। हथियारों से लैस हुए करीब 20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

 फैक्ट्री के बाहर चोरी की तारों को जला रहे लोगों को हटाना फैक्ट्री के मालिक व अन्य तीन लोगों को खासा महंगा साबित हुआ। हथियारों से लैस हुए करीब 20 लोगों ने उन पर हमला कर दिया।बदमाश मारपीट कर घायल करने के बाद वो उन्हें जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए। 

अब थाना साहनेवाल पुलिस ने बबलू, उसके तीन भाई, फोरमैन तथा उनके 15 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है। एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि उक्त केस सिविल लाइंस स्थित प्रीतम नगर की गली नंबर 5 निवासी भावुक बांसल की शिकायत पर दर्ज किया गया।

फैक्ट्री के बाहर चोरी की तारें जलाता था आरोपी

अपने बयान में उसने बताया कि जसपाल बांगड़ रोड पर उनकी ग्लोबल इंजीनियर के नाम से फैक्ट्री है। उक्त आरोपित तांबा निकालने के लिए उनकी फैक्ट्री के बाहर चोरी की तारें जलाते हैं। जिससे फैक्ट्री के अंदर बदबू और प्रदूषण फैल जाता है।

तेजधार हथियारों से किया हमला

3 मार्च की दोपहर बाद 3 बजे उसके पिता वेद प्रकाश बांसल ने उन्हें तार जलाने के लिए रोका तो तैश में आए आरोपितों ने उस पर, उसके पिता, उसके दोस्त प्रभजोत सिंह तथा मैनेजर चरणजीत सिंह पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उनके शोर मचाने पर जमा हुए लोगों को देख आरोपित जान से मारने की धमकियां देते फरार हो गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com