सुंदरता किसे अच्छी नहीं लगती और जब इस सुंदरता से आपको लोगो की तारीफे मिलती है, तो आपका आत्म-विश्वास और ख़ुशी बढ़ जाती है |आज के प्रदुषण भरे दौर में अपनी प्राकृतिक सुंदरता को बनाये रखने के लिए लोग कई जतन करते है | महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट तक का सहारा लेते है पर कुछ समय बीतते ही इन ट्रीटमेंट का असर भी ख़त्म हो जाता है और कभी-कभी तो इनके साइड इफ़ेक्ट के कारण आपकी स्किन भी धूमिल हो जाती है |
भारत देश में नीम का पेड़ होना शुभ माना जाता है, लोग अपने घरो में इसे लगते है ताकि इसका फायदा उठा सके | आपको जानकर हैरानी होगी नीम की पत्तियों के इस्तेमाल से आपकी त्वचा को कितना फायदा हो सकता है |
नीम के पत्तो को पानी में उबालकर ठंडा करे फिर उससे चेहरे को धोये इससे दाग-धब्बे कम होंगे और चाहे तो नीम की पत्तियों के लेप को भी चेहरे पर मास्क की तरह यूज़ कर सकते है |
बेसन में थोड़ी सी मलाई और 2 चम्मच निम्बू का रस डालकर अच्छे से मिला ले |अब इस मिश्रण को 1/2 घंटे के लिए चेहरे पर लगाकर रखे और फिर धो ले | इससे आपके चहरे की खुश्की और झुर्रिया साफ़ होती है और चेहरे भी का रंग साफ़ होता है |