भारत में इन दिनों क्रिकेट का महाकुम्भ आईपीएल जोरों-शोरों पर है. इसी बीच दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तेज गेंदबाज दीपक चहार की निरंतर प्रगति से प्रभावित होकर कहा कि तेज गति के साथ स्विंग करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ तथ्य ये है कि वह गेंद को स्विंग करता है जो जरूरी है. खेल में बहुत सारी विविधताएं आ रही है, साफ तौर पर कलाई के स्पिनर और गेंद स्विंग करना इस समय बहुत प्रभावी हैं और वह अच्छी गति के साथ ऐसा कर रहा है. फिलहाल वह लगभग 140 किमी प्रति घंटे की रफतार से गेंदबाजी करता है. वह वास्तव में अच्छा कर रहा है. उसे स्थिरता और निरंतरता बनाए रखनी होगी जो अनुभव के साथ आएगा. ’’
न्यूजीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी फ्लेमिंग ने कहा, ‘‘ पिछले दो साल से उनमें विकास हो रहा था. उसका घरेलू सत्र शानदार रहा. हम सब पहले दिन से ही उसके कौशल से प्रभावित है. वह उपयोगी बल्लेबाज भी है. हमें लगता है कि वह अच्छा क्रिकेटर है. ’’ गौरतलब है कि आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मुकाबला दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal