चुटकुले: हॉस्पिटल में नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में पप्पू बोला…

जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।

1.

कलयुगी सास से परेशान होकर शादी-शुदा औरत चिल्लाकर भगवान से बोली…

शादी-शुदा औरत-हे भगवान ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी है. उठा ले मुझे।

तभी भगवान ने यमदूत को भेजा…

यमदूत बोला: तुमने याद किया मुझे और मैं आ गया

औरत: अरे अब क्या मैं गुस्सा भी नहीं कर सकती।

2.

एक खूबसूरत लड़की को सड़क पर तड़पता देख पप्पू बोला…

पप्पू- कितना हसीन चेहरा, कितनी प्यारी आंखें।

दूर खड़ी लड़की की सहेली बोली-अरे ओ, दिलवाले की औलाद…

Tik Tok की शुंटिग हो रही है…तेरी प्रेम कहानी की नहीं…

3.

हॉस्पिटल में नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में पप्पू बोला…

पप्पू-आई लव यू, तमुने मेरा दिल चुरा लिया है।

नर्स शर्माकर बोली-चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है, हमने तो केवल किडनी चुराई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com