फाइव स्टार होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ
वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब
और दूध पाउडर रख दिया…!
आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी…!
थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे…?
आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है…
लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने
तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे…!