1.पत्नी चिल्ला कर बोली-आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति-क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी-मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं
पति-मेरा दिमाग मत खाओ, मैं बिजी हूँ, कौन कौन आ रहा है?
पत्नी-मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं
पति खुश होकर-अरे डार्लिंग, तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
पक्का टाइम से आ जाऊंगा।
2. प्रपोज करते समय सांवली लड़की के गाल पर किस कर पप्पू बोला…
पप्पू- आई लव यू। तुम दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।
लड़की- अच्छा, पर तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत लड़की खड़ी है।
पप्पू मुड़ कर पीछे देखता है, पर वहां कोई लड़की नहीं होती है।
लड़की- अगर तुम सच में मुझसे प्यार करते तो कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखते।
पप्पू लड़की से भी तेज निकला, बोला- चलो, अब जैसी तुम्हारी मर्जी। पर अब मैं ये डायमंड रिंग किसको दूं?
तभी लड़की भी झट से बोल पड़ी- लो, अब क्या मैं अपने जानू से मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!