नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क।
1.
पत्नी धूप में बैठकर मूंगफली खा रही थी
पति-मुझे भी दो ना मूंगफली
पत्नी ने एक मूंगफली दे दी
पति-बस एक
पत्नी-और खा के क्या करोगे बाकी सबका स्वाद भी ऐसा ही है
2.
अख़बार में एड छपा ‘पुराना मोबाइल दो और नया लो” !!
पप्पू उसके बताये पते पर गया पर वहां कोई दुकान नहीं थी,
वहां खड़े 2 लड़कों से एड के बारे में पूछा,
लड़के बंदूक निकाल कर बोले-एड हमने ही दिया था,
निकाल पुराना मोबाइल और जाकर नया ले ले !!!
3.
पप्पू नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गया
बॉस-क्या काम कर लेते हो ?
पप्पू-सर मैं बहुत नर्वस हो रहा हूं, डर सा लग रहा है इंटरव्यू में
बॉस-अरे डरो नहीं मुझसे, बिल्कुल अपने दोस्त की तरह बात करो
पप्पू-ओ तेरी, मैं तो फालतू में ही डर रहा था
और बता साले भाभी कैसी है, बच्चे मजे में…