नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क
1.
खाने में बाल मिलने पर पति अपनी खूबसूरत पत्नी से रोमांटिक अंदाज में बोला…
पति-सजनी, जानेमन जुल्फों को संभाल लिया करो,
पत्नी-शर्माते हुए, आप भी न…
पति-ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है। अगली बार खाने में बाल मिला, तो मां कसम, सौतन ले आऊंगा।
2.
रमेश (सुरेश से): पूरी जिंदगी निकली जा रही है इसी इंतजार में,
कभी कोई टीचर मिलेगा तो एक बात उनसे जरूर पूछूंगा।
सुरेश: क्या?
रमेश: ये साइन थीटा, कॉस थीटा और टैन थीटा का यूज लाइफ में कब और कैसे करना है?
3.
टीचर (राजू से): अच्छा ये बताओ कि दुनिया में कितने देश हैं?
राजू: अरे मैम आप भी ये कैसी बात कर रही हैं।
दुनिया में तो बस एक ही देश है, हमारा देश भारत. बाकी तो सब विदेश हैं।