चीन की विकास दर निम्न स्तर पर पहुंची

china_588332eda8dd7बीजिंग : वर्ष 2011 से 2014 तक विकास दर के आंकड़ों में हेराफेरीऔर अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका के बीच चीन की आर्थिक विकास दर पिछले साल के दौरान घटकर 26 साल के न्यूनतम स्तर पर रह गई. गत वर्ष उसकी विकास दर महज 6.7 फीसद रही.

इस सन्दर्भ में चीन के राष्ट्रीय सांख्यकीय ब्यूरो (एन.बी.एस.) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन की आर्थिक विकास दर वर्ष 2015 के मुकाबले 0.2 फीसद कम रही. उस दौरान विकास दर 6.9 फीसद रही थी. हालांकि पिछले वर्ष की चौथी तिमाही में विकास दर में सुधार हुआ और वह 6.8 फीसद हो गई. तीसरी तिमाही में यह दर 6.7 फीसद रही थी.

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइ.एम.एफ.) ने हाल में चीन की आर्थिक विकास दर 6.5 फीसद रहने का अनुमान जारी किया है. उधर, नेशनल डेवलपमेंट एंड रिफॉ‌र्म्स कमीशन और एनबीएस के आयुक्त निंग जिझे ने आंकड़े जारी करते हुए कहा किआई .एम.एफ. के अनुमान के अनुसार चीन दुनिया की सबसे तेज विकास दर से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हो जाएगी. वर्ष 2016 में चीन की अर्थव्यवस्था कुल 74.41 ट्रिलियन युआन (10.83 ट्रिलियन डॉलर यानी 670 लाख करोड़ रुपये) की है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com