चाहता हूं मोदी पीएम बनें लेकिन सम्मान से समझौता नहीं: कुशवाहा

 बिहार एनडीए में छिड़ा हुआ घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीट बंटवारे के फॉर्मूले से नाराज चल रहे आरएलएसपी मुखिया उपेंद्र कुशवाहा ने सीट बंटवारे की इस लड़ाई को आत्मसम्मान की जंग में तब्दील कर दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को 2019 में फिर से प्रधानमंत्री बनाना चाहता हूं, लेकिन अपमान सहकर नही.”

उपेंद्र कुशवाहा ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, “बीजेपी को रालोसपा का अंतिम पैगाम, ‘दो न्याय अगर तो, ज्यादा दो पर, इसमें यदि बाधा हो, तो दे दो केवल हमारा सम्मान,रखो अपनी धरती तमाम.” सीट बंटवारे के फॉर्मूले से नाराज चल रहे कुशवाहा इससे पहले भी बीजेपी और नीतीश कुमार को इस तरह की चेतावनी दे चुके हैं.

इससे पहले भी उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार में सम्मानजनक सीट बंटवारे के लिए बीजेपी को 30 नवंबर तक की डेडलाइन दी है. उपेंद्र कुशवाहा ने तब कहा था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो एनडीए के लिए ‘खतरनाक स्थिति’ पैदा हो जाएगी. बिहार में सीट बंटवारे के लिए एनडीए ने जो फॉर्मूला तय किया है उसके मुताबिक बीजेपी को 17, जेडीयू को 17, लोक जनशक्ति पार्टी को चार और आरएलएसपी को दो सीटें मिलनी हैं.कुशवाहा की नाराजगी इसी बात को लेकर है क्योंकि ये उनकी पिछली बार जीती गई सीटों के मुकाबले भी एक कम है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com