चार साल पहले हुए अंधे कत्ल का हुआ पर्दाफाश, हत्या के मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार

नगर के रामवार्ड में चार साल पहले हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। हत्या के मुख्य आरोपित को मथुरा से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दो सह आरोपित भी सामने आए। इनमें से एक पुलिस की गिरफ्त में है, वहीं एक अन्य फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस अंधे कत्ल के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सागर ने पांच हजार का इनाम घोषित किया था।

जानकारी के मुताबिक चार साल पहले 3 अगस्त 2016 को राम वार्ड निवासी 36 वर्षीय पप्पू उर्फ शेख वकील पिता शेख लतीफ ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके भाई 27 वर्षीय पिल्लू उर्फ मुबारक पिता लतीफ खान का शव घर में रखी लोहे की पलंग पेटी के अंदर मिला है।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर जांच की प्रथम दृष्टया धारा 302, 301 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की। मौके से साक्ष्य पाए जाने पर आरोपितों की तलाश शुरू की। चार साल से चल रही इस जांच के दौरान एसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार का इनाम घोषित किया।

वहीं इसको लेकर एसडीओपी अनुराग पांडेय, थाना प्रभारी व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक भावना दांगी के नेतृत्व में टीम को गठित किया गया। संदिग्ध आरोपित को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली गई। हत्या के मास्टर माइंड गढ़ाकोटा के बाहरी क्षेत्र निवासी 29 वर्षीय बंटी उर्फ लीलाधर पिता नाथूराम लड़िया को यूपी के मथुरा से पकड़ा गया।

वह मथुरा में प्राइवेट में गार्ड की नौकरी कर रहा था। उससे पकड़कर सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने बताया कि पिल्लू उर्फ मुबारक खान द्वारा उसका रुपये व मोबाइल न देने व हत्या के सह आरोपित जावेद से पुरानी रंजिश के चलते हत्या को अंजाम दिया। मास्टर माइंड के बाद पुलिस ने उसके साथी शंकर पिता मुन्नाालाल ठाकुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने हत्या के प्रयुक्त किए गए हथियारों को भी बरामद किया। वहीं हत्या के एक सह आरोपित जावेद खान अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com