टिक टोक पर वीडियो बनाना आम बात हो गई है लेकिन कई लोगों के लिए ये मुसीबत भी बन जाता है. जैसे हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें चार नर्स को इसकी सजा मिली है. बता दें, ओडिशा में चार नर्सों को टिक-टॉक एप्लीकेशन पर वीडियो पोस्ट करना महंगा पड़ गया है. इसके कारण उन चारों नर्स को छुट्टी पर भेज दिया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

जानकारी के अनुसार, ओडिशा के मलकानगिरि में जिला अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल केंद्र में रिकॉर्ड किया गया था. अधिकारी ने बताया, ‘मलकानगिरि के जिला मजिस्ट्रेट मनीष अग्रवाल ने मुख्य जिला चिकित्सा कार्यालय अधिकारी अजीत कुमार मोहंती की सलाह पर चारों नर्सों को छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया.’ अधिकारी ने बताया, ‘इस मामले की जांच करने के लिए एक कमेटी बनाई गई है. जांच रिपोर्ट के आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.’
जिन्होंने ये वीडियो पोस्ट किया उन चार नर्सों का नाम रूबी रे, तापसी विश्वास, सपना बाला और नंदिनी रे है. उन पर जिला चिकित्सा अस्पताल के अंदर लापरवाही और टिक-टॉक के लिए वीडियो रिकॉर्ड करने का आरोप है. सीडीएमओ ने को नर्सों को तब कारण बताओ नोटिस जारी किया जब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में चारों नर्स अस्पताल की ड्रेस में गाना गाते हुए और डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं. इसके बाद उनसे सफाई भी मांगी गई है.
अधिकारी ने बताया, ‘चारों नर्सों ने अपनी सफाई में कहा है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद वीडियो बनाया था. हालांकि नर्सों ने अस्पताल की ड्रेस में वीडियो बनाने की अपनी गलती को मान लिया है.’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
